RBI ने वित्तीय धोखाधड़ी के लिये शुरू की ये खास पहल, AI के लिए किया ये काम

भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय क्षेत्र में AI (FREE-AI) के जिम्मेदार और नैतिक सक्षमता के लिए रूपरेखा की सिफारिश करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों वाली आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 December 2024, 4:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय क्षेत्र में AI (FREE-AI) के जिम्मेदार और नैतिक सक्षमता के लिए रूपरेखा की सिफारिश करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों वाली आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है।
RBI ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि समिति अपनी पहली बैठक की तारीख से छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  वित्तीय क्षेत्र का परिदृश्य AI, टोकनाइजेशन और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी तकनीकों द्वारा सक्षम, तेजी से परिवर्तन देख रहा है।

इन तकनीकों से लाभ उठाने के लिए, एल्गोरिदम पूर्वाग्रह, व्याख्यात्मकता, डेटा गोपनीयता जैसे संबंधित जोखिमों को संबोधित करते हुए, RBI ने हाल ही में आयोजित मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में संकेत दिया था कि वह जिम्मेदार और नैतिक AI उपयोग के लिए रूपरेखा के लिए एक समिति का गठन करेगा।

आठ सदस्यीय समिति की अध्यक्षता आईआईटी बॉम्बे के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्य करेंगे। अन्य सदस्य हैं देबजानी घोष, प्रतिष्ठित फेलो, नीति आयोग, स्वतंत्र निदेशक, रिजर्व बैंक इनोवेशन हब और पूर्व अध्यक्ष, नैसकॉम; बलरामन रविंद्रन, प्रोफेसर और प्रमुख, वाधवानी स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड एआई, आईआईटी मद्रास; अभिषेक सिंह, अतिरिक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय; राहुल मथन, पार्टनर, ट्राइलीगल; अंजनी राठौर, समूह प्रमुख और मुख्य डिजिटल अनुभव अधिकारी, एचडीएफसी बैंक और श्री हरि नागरालू, सुरक्षा एआई अनुसंधान प्रमुख, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (आर एंड डी)। भारतीय रिजर्व बैंक के फिनटेक विभाग के सीजीएम सुवेंदु पति सदस्य सचिव के रूप में काम करेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय, फिनटेक विभाग समिति को सचिवीय सहायता प्रदान करेगा। समिति आवश्यकतानुसार डोमेन विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों, आरबीआई विभागों और अन्य हितधारकों को परामर्श के लिए आमंत्रित कर सकती है या अपने विचार-विमर्श में भाग ले सकती है।

समिति के विचारार्थ विषयों में वैश्विक स्तर पर और भारत में वित्तीय सेवाओं में एआई को अपनाने के वर्तमान स्तर का आकलन करना; वैश्विक स्तर पर वित्तीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए एआई पर नियामक और पर्यवेक्षी दृष्टिकोण की समीक्षा करना; एआई से जुड़े संभावित जोखिमों की पहचान करना, यदि कोई हो और बैंकों, एनबीएफसी, फिनटेक और पीएसओ सहित वित्तीय संस्थानों के लिए मूल्यांकन, शमन और निगरानी ढांचे और परिणामी अनुपालन आवश्यकताओं की सिफारिश करना शामिल है।

समिति भारतीय वित्तीय क्षेत्र में एआई मॉडल/अनुप्रयोगों को जिम्मेदारीपूर्वक, नैतिक रूप से अपनाने के लिए शासन पहलुओं सहित एक ढांचे की भी सिफारिश करेगी।