RBI Policy: तस्वीरों से जानिये आरबीआई की नई मॉनेटरी पॉलिसी से क्या-क्या हुए बदलाव

डीएन ब्यूरो

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से नई मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान कर दिया गया है। राहत की बात ये है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ पर तस्वीरों में देखिये आरबीआई की नई मॉनेटरी की खास बातें

क्या होता है रेपो रेट?

रेपो रेट यानी रिवर्स रेपो रेट, यानी कि वह ब्याज दर है, जिस पर RBI वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालिक अवधि के लिए धन उधार देता है।

छह बार से नहीं हुआ बदलाव

यह छठवां मौका है, जब आरबीआई की एमपीसी कमेटी की बैठक में रेपो रेट को जस के तस रखा गया है। इसी के साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी 7 प्रतिशत की दर बढ़ सकती है।

EMI पर क्या होगा असर?

रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का मतलब है कि होम लोग, कार लोन समेत आपके सभी तरह के लोन पर ईएमआई (EMI) में कोई बदलाव नहीं होगा।

शेयर बाजार में गिरावट

एमपीसी बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने के फैसले के बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 204 अंक और निफ्टी 45 अंक टूटा है।








संबंधित समाचार