रविचंद्रन अश्विन ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफ, जानिए क्या बोले

डीएन ब्यूरो

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस बात से हैरान हैं कि अपना पांचवां टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 76 रन की पारी के दौरान एक भी गलती नहीं की और पांच दिवसीय प्रारूप के अनुरूप प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन


हैदराबाद: भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस बात से हैरान हैं कि अपना पांचवां टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 76 रन की पारी के दौरान एक भी गलती नहीं की और पांच दिवसीय प्रारूप के अनुरूप प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन जायसवाल 70 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद हैं। कप्तान रोहित शर्मा (24) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड के 246 रन के जवाब में भारत ने स्टंप तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 119 रन बना लिये।

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक, पढ़िये मैच से जुड़े अपडेट्स

शुभमन गिल दूसरे छोर पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘‘उसने (जायसवाल) आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी शानदार शुरुआत की। मैं उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं वहां पर ऋषभ पंत को देख रहा हूं। उनका निर्भिक क्रिकेट उनके लिए कारगर हो रहा है। ’’

यह भी पढ़ें: पहले बल्लेबाजी करना इंग्लैंड को पड़ा भारी, अश्विन-जडेजा की घातक गेंदबाजी से बैकफुट पर इंग्लिश टीम 

इस सीनियर स्पिनर ने कहा, ‘‘यशस्वी ने कोई गलती नहीं की है। उसने टेस्ट क्रिकेट की परिस्थितियों के अनुरूप बल्लेबाजी की। ’’

अश्विन ने कहा, ‘‘पहले सत्र का खेल काफी दिलचस्प था। पिच पर शायद थोड़ी नमी थी। शुरुआती नमी के कारण काफी रफ्तार भी थी। लेकिन फिर पिच धीमी हो गयी। ’’










संबंधित समाचार