Ratan Tata’s Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, उमड़ा जनसैलाब, गमगीन माहौल में अंतिम विदाई

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का अंतिम संस्कार गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां मौजूद रही। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2024, 6:33 PM IST
google-preferred

मुंबई: देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) का अंतिम संस्कार गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। रतन टाटा का अंतिम संस्कार वर्ली स्थित इलेक्ट्रिक अग्निदाह में हुआ। इस मौके पर राजनीतिक, खेल, सिनेमा और औद्योगिक जगत के दिग्गज लोग मौजूद रहें।

बता दें कि बुधवार देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 वर्षीय रतन टाटा ने आखिरी सांस ली थी। 

पार्थिव शरीर के दर्शनों के लगी भीड़

रतन टाटा के अंतिम संस्कार के मौके पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान सभी की आंखें नम दिखाई दी। इससे पहले दोपहर NCPA लॉन में दोपहर 4 बजे तक अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया था, जहां अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों के अलावा आम जनता ने उनके दर्शन किए। 

पिछले कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

रतन टाटा इस अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से भर्ती थे। 7 अक्टूबर को जब उनके आईसीयू में भर्ती होने की खबरें सामने आई थी। ऐसे में रतन टाटा ने इन खबरों को गलत बताते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वे वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण मेडिकल चेकअप करवा रहे हैं। इसमें चिंता का कोई कारण नहीं है। 

अपने जीवन में किए कई ऐतिहासिक कार्य

बता दें कि रतन टाटा ने टाटा उद्योग को एक नए मुकाम पर पहुंचाया था। वह एक बड़े उद्योगपति होने के साथ-साथ समाजसेवी और परोपकारी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे ऐतिहासिक काम किए। यही वजह है कि उनकी गिनती दुनिया के सबसे सम्मानित व्यक्तियों में की जाती है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

No related posts found.