Maharajganj News: बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, काटे गए कई कनेक्शन, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद में बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने अभियान चलाकर 120 कनेक्शन काट दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 22 March 2025, 5:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ शनिवार को सिसवा नगर व देहात क्षेत्र में उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटने के साथ उनसे राजस्व की वसूली भी की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार को सिसवा नगर व देहात क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बड़े बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 120 बकायादारों का कनेक्शन विच्छेदन कर दिया गया। साथ ही 50 हजार के उपर के बड़ें बकायदारों को नोटिस दिया गया।

उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी व अवर अभियंता सुजीत चौरसिया के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने नगर व देहात क्षेत्र में अभियान चलाकर 120 बड़े बकायदारों के विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन कर दिया गया है। इसके अलावा 3.80 लाख रूपये की राजस्व वसूली भी की गई है।

उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि विभाग द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उपभोक्ताओं से अपील है कि वह बकाया बिजली बिल का भुगतान समय पर जमा कर कार्रवाई से बचे।

Published : 
  • 22 March 2025, 5:58 PM IST