फतेहपुर: दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को मिल रही धमकियां, एसपी से लगाई गुहार

फतेहपुर जिले के एक गांव में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पीड़ित परिवार को आरोपी के परिजनों द्वारा धमकियां मिल रही हैं।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 August 2024, 8:18 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पीड़ित परिवार को आरोपी के परिजनों द्वारा धमकियां मिल रही हैं।

एसपी से लगाई गुहार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिवार का आरोप है कि आरोपी के घरवाले उन्हें गाली-गलौज कर सुलह करने के लिए दबाव बना रहे हैं। पीड़ित दंपति ने बताया कि आरोपी के परिजन लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं कि यदि वे सुलह नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ फर्जी छेड़खानी का मामला दर्ज कराने की साजिश रचेंगे। इस घटनाक्रम से आहत परिवार ने एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई है।

धमकी से डरा परिवार 

पीड़ित परिवार ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वे आरोपी के परिजनों की धमकियों से डरे हुए हैं और उन्हें न्याय की जरूरत है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।