क्रिकेटर युवराज सिंह की मां से लाखों की फिरौती मांगी, झूठे केस में फंसाने की धमकी, जानें पूरा मामला
भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के परिवार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उनकी मां से पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुरुग्राम: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के परिवार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उनकी मां से पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला युवराज के भाई की देखभाल करती थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, युवराज सिंह की मां शबनम सिंह की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार परिवार ने 2022 में युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह की देखभाल के लिए हेमा कौशिक नामक एक महिला को काम पर रखा था। जोरावर सिंह पिछले कई वर्षों से अवसाद का शिकार थे।
यह भी पढ़ें |
Baghpat Kidnapping: एक करोड़ की फिरौती और अपहरण का खुलासा, व्यापारी ने सुनाई आपबीती, बदमाशों ने किया ये सलूक
हालांकि, पुलिस शिकायत में कहा गया है कि महिला को 'पेशेवर नहीं होने' के कारण 20 दिनों के बाद ही काम से निकाल दिया गया।
हेमा कौशिक ने मई में, उन्हें झूठे मामले में फंसाने और परिवार को बदनाम करने की धमकी देकर व्हाट्सएप कॉल करना और संदेश भेजना शुरू कर दिया तथा उनसे 40 लाख रुपये की मांग की।
गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी महिला को युवराज सिंह की मां से पांच लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Kidnapping in UP: यूपी में फिर सनसनी, एक करोड़ की फिरौती के चलते बागपत के व्यापारी का अपहरण
गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त नीतीश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हम आरोपी महिला से पूछताछ कर रहे हैं। ’’