Rana Talwar: दिग्गज बैंकर राणा तलवार का निधन, जानिए उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

किसी वैश्विक बैंक का प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय राणा तलवार का 76 साल की आयु में निधन हो गया है। वह स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी के प्रमुख रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिग्गज बैंकर राणा तलवार का निधन
दिग्गज बैंकर राणा तलवार का निधन


नयी दिल्ली:  किसी वैश्विक बैंक का प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय राणा तलवार का 76 साल की आयु में निधन हो गया है। वह स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी के प्रमुख रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि डीएलएफ समूह के मानद चेयरमैन के पी सिंह के दामाद तलवार ने शनिवार को अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी रेणुका और बेटा राहुल हैं।

यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट से बिन्नी बंसल का इस्तीफा, जानिए अब क्या करेंगे दिग्गज ?

डीएलएफ के अलावा वे असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड और ग्रेट ईस्टर्न एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड जैसी विभिन्न कंपनियों के निदेशक मंडल में शामिल हो चुके हैं।

डीएलएफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को 27 जनवरी दिन शनिवार को एक गैर-कार्यकारी निदेशक तलवार के दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए खेद है। कंपनी को इसकी सूचना परिवार के सदस्यों ने दी।

यह भी पढ़ें: यात्री वाहनों की बिक्री में आया उछाल, जिसे भुनाना चाहती है ये टायर कंपनी 

तलवार का जन्म 1948 में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज से उत्तीर्ण होने के बाद सिटी बैंक से अपना करियर शुरू किया।

उनका पूरा नाम गुरविरेंद्र सिंह तलवार था।










संबंधित समाचार