Uttar Pradesh: रामपुर डिस्टलरी के अल्कोहल टैंक में धमाका, परिसर में भीषण आग, आधा दर्जन घायल

उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित डिस्टलरी में अल्कोहल टैंक फटने से भीषण आग लग गई है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2021, 1:42 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्थित रामपुर डिस्टलरी में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई। प्रारंभिक रिपोर्टों में इस हादसे में कम से 5 लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग को काबू किया जा रहा है।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक डिस्टलरी प्लाटं में मौजूद अल्कोहल टैंक फटने के कारण यह हादसा हुआ और पाइप लाइन के जरिए आग की लपटें दूर-दूर तक फैलने लगीं। आग के कारण वहां हड़कंप मच गया। फैक्ट्री परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। 

शराब फैक्ट्री में आग की सूचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की  गाड़ियां पहुंच गयी। आग बुझाने का कार्य जारी है। आग सुबह 9 बजे के आसपास लगी। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि अल्कोहल टैंक फटने के कारण आग लगी। घटना को लेकर और विवरण मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

Published : 

No related posts found.