रामपुर: शिक्षिका ने नदी में कूदकर की आत्महत्या, पति ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक शिक्षिका ने नदी में कूदकर जान दे दी। मौत के बाद शिक्षिका के पति ने सरकार पर भी आरोप लगाए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मृतक शिक्षिका
मृतक शिक्षिका


रामपुर: जनपद में तैनात मुरादाबार निवासी शिक्षिका ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं शिक्षिका की मौत के बाद परिजनों व शिक्षिका के पति ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षिका ने ऑनलाइन हाजिरी से परेशान होकर तनाव के चलते यह कदम उठाया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्राम पंचायत लालपुर कलां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका फरहा नकी ने बहल्ला नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। वह मुरादाबाद के मोहल्ला आजादनगर की रहने वाली थी। शिक्षिका की मौत की खबर सुनकर उसके पति व परिजनों में कोहराम मच गया। 

मृतका के पति ने सुहेल जैदी ने कहा कि पत्नी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था से तनाव में थी। हालांकि मृतका के पति ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। आपको बताते चलें कि महिला सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी और बाद में उसकी मौत की सूचना मिली। 

जानकारों ने बताया कि स्कूल जाते समय उसने सुबह करीब 7.30 बजे कानपुर-लालपुरप रोड पर बहल्ला नदी के पुलिया के पास ऑटो रुकवाया। और पुलिया में कूद गई। शिक्षिका को बचाने के लिए वहां पर मौजूद कुछ लोग भी नदी में कूदे और शिक्षिका को बाहर निकाला।लेकिन तब तक उसी सांसे थम चुकी थी।   










संबंधित समाचार