Ram Mandir: अयोध्या में राम कथा का नया अध्याय रचने को पीएम मोदी संग मुख्य मंच पर विराजित होंगे ये लोग

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन के रूप में रामकथा के नये अध्याय को रचने के लिये पीएम मोदी के साथ मुख्य मंच पर कौन-कौन लोग होंगे? जानिये डाइनामाइट न्यूज की इस स्पेशल रिपोर्ट में..

भूमि पूजन के लिये सजा-धजा मंच
भूमि पूजन के लिये सजा-धजा मंच


अयोध्या: सदियों के लंबे इंतजार के बाद आज राम जन्मभूमि अयोध्या में राम कथा का नया अध्याय रचा-लिखा जा रहा है। अभिजित मुहूर्त में यहां भूमि पूजन का शुभ कार्य किया जाना है। राम मंदिर निर्माण के लिये होने वाले ऐतिहासिक भूमि पूजन के लिये प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी अगले कुछ ही घंटों में अयोध्या पहुंचने वाले हैं। इस खास मौके के लिये कई लोग वहां पहले ही पहुंच चुके हैं। ऐतिहासिक राम नगरी अयोध्या में आज नये इतिहास की नींव रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें..Ram Mandir LIVE: ऐतिहासिक राम नगरी में आज नये इतिहास की नींव, सज-धज कर तैयार अयोध्या, गवाह बनेगी पूरी दुनिया 

राम लला की भी पूजा करेंगे पीएम मोदी

राम मंदिर के लिये शिलान्यास और भूमि पूजन का मुख्य कार्य पीएम मोदी के हाथों होना है। इसके लिये राम जन्मभूमि में खास मंच तैयार किया गया है। डाइनामाइट न्यूज बता रहा है आपको कि वे लोग कौन होंगे जो पीएम मोदी के साथ इस खास मंच को साझा करेंगे।

यह भी पढ़ें.. Ram Temple: अयोध्या में रामार्चन पूजा, सभी देवी-देवताओं का किया जा रहा आह्वान, भक्तिमय हुई रामनगरी 

राम मंदिर के निर्माण के लिये भूमि पूजन के लिये बनाये गये खास मंच पर पीएम मोदी समेत पांच लोग होंगे। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत होंगे। इसके अलावा इस मंच पर चंपत राय भी होंगे। चंपत राय ही मंच का संचालन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें.. Ram Temple: भूमि पूजन के लिये तैयार अयोध्या, शंखनाद के साथ हनुमानगढ़ी में विशेष पूजा शुरू, जानिये पूरा कार्यक्रम 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये कल शाम ही अयोध्या पहुंच गये थे। कल पूरे दिन भर अयोध्या में विभिन्न तरह के पूजन-अर्चन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा और देश भर से आमंत्रित लोग भूमि पूजन में हिस्सा लेने के लिये अयोध्या पहुंचे।

भूमि पूजन के विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिये श्रीराम मंदिर के ट्रस्ट की ओर कुल 175 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 135 संत शामिल हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों से हैं। 










संबंधित समाचार