

उत्तर प्रदेश के इटावा में प्राचीन ब्रह्माणी देवी मंदिर परिसर में रामनवमी के पावन अवसर पर भव्य कन्या भोज का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
इटावा: यमुना नदी की तलहटी में स्थित प्राचीन ब्रह्माणी देवी मंदिर परिसर में रामनवमी के पावन अवसर पर भव्य कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सीओ नागेंद्र चौबे और बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने किया।
धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 101 कन्याओं को भोजन कराया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत देवी पूजन और आरती से हुई। तत्पश्चात पदाधिकारियों ने कन्याओं के पैर धोकर उन्हें आदरपूर्वक आसन पर बैठाया। कन्याओं को विभिन्न व्यंजन परोसे गए तथा सभी को चुनरी, फल और मिष्ठान उपहार स्वरूप दिए गए। उपस्थित लोगों ने पूरे कार्यक्रम को भक्ति और सेवा भावना से परिपूर्ण बताया।
सीओ नागेंद्र चौबे व प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने भी मंदिर में माता रानी के दरबार में माथा टेका और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन व भोज हमारी सनातन संस्कृति की परंपरा का अहम हिस्सा है। जो हमें नारी शक्ति के सम्मान का संदेश देता है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी, स्थानीय श्रद्धालुगण तथा पुलिस विभाग के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम का समापन माता की आरती तथा प्रसाद वितरण के साथ हुआ।