Rakesh Tikait: लाल किले की घटना पर राकेश टिकैत ने कही ये बात, पढ़ें पूरी खबर

ट्रैक्टर रैली हंगामे के बाद किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने लाल किले की घटना को लेकर बड़ी बात कही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2021, 5:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः एक ओर लाल किला की घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने घटना की जांच की मांग की है। 

यह भी पढ़ें: लालकिला हिंसा के बाद संसद मार्च को लेकर किसान संगठनों ने लिया ये बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर  

किसान नेता राकेश टिकैत ने लाल किला परिसर में कल लोगों के प्रवेश करने और धार्मिक झंडा फराये जाने की घटना की जांच कराने की मांग की है। राकेश टिकैत ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में लाल किला में घुसने और वहां झंडा फहराये जाने वालों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले लोगों का किन राजनीतिक दलों और व्यक्तियों से संबंध था इसकी जांच करायी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: पढ़िये राकेश टिकैत और योगेन्द्र यादव समेत किन-किन पर दर्ज की दिल्ली पुलिस ने एफआईआर

उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से लाल किला जाने का आह्वान नहीं किया था वे पहले से निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ रहे थे। उन्होंने कहा कि परेड के लिए पहले से निर्धारित कुछ मार्गों की घेराबंदी की गयी थी जिसकी भी जांच करायी जानी चाहिए। 

यह भी पढ़ें: खुद पुलिसवालों ने बताई दिल्ली हिंसा में दंगाइयों के हमले की कहानी, जानिए क्या कहा

किसान नेता ने कहा कि जिस किसी ने भी पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चढाने का प्रयास किया उनकी पहचान की जानी चाहिये और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। किसान संगठनों और पुलिस के बीच समझौते के बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी में किसान परेड निकालने पर सहमति बनी थी।