राज्यसभा चुनाव: विदेश मंत्री जयशंकर ने SC में दाखिल की कैविएट अर्जी

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उच्चतम न्यायालय में बुधवार को एक कैविएट याचिका दाखिल की।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (फाइल फोटो)
विदेश मंत्री एस. जयशंकर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उच्चतम न्यायालय में बुधवार को एक कैविएट याचिका दाखिल की। जयशंकर ने अपनी याचिका में शीर्ष अदालत से अनुरोध किया है कि अगर गुजरात से उनके राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली अर्जी दाखिल होती है, तो वह किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले उनके पक्ष को भी सुने।

यह भी पढ़ें | राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 दिसंबर को वोटिंग और परिणाम

यह भी पढ़ें: निर्भया केस SC ने दोषियों को भेजा नोटिस, अब 13 फरवरी को अगली सुनवाई

यह भी पढ़ें | Rajya Sabha Election 2020: 19 राज्यसभा सीटों पर चुनाव, कई बड़े नेताओं के चेहरे दांव पर

पिछले दिनों गुजरात उच्च न्यायालय ने  जयशंकर और जुगल ठाकुर के निर्वाचन को चुनौती देने वाली अर्जी खारिज कर दी थी। दरअसल, कांग्रेस की आपत्ति जुलाई 2019 में दोनों सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले को लेकर है। कांग्रेस का दावा है कि दोनों सीट पर एक साथ चुनाव होते तो कांग्रेस को एक सीट मिल सकती थी। (वार्ता)










संबंधित समाचार