

ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने पश्चिम बंगाल से राज्य सभा के लिये अपने पार्टी उम्मीदवारों को घोषणा कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश के 15 राज्यों से 56 राज्य सभा सदस्यों का चुनाव किया जाना है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी से राज्य सभा के लिये अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल में राज्य सभा की 5 सीटों पर चुनाव होने है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पश्चिम बंगाल से टीएमसी ने चार राज्य सभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
टीएमसी उम्मीदवारों का नाम
1) सागरिका घोष
2) सुष्मिता देव
3) ममता बाला ठाकुर
4) नदीमुल हक
टीएमसी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, सांसद मो नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।