

देश के 9 राज्यों में 12 सीटों पर होने वाले राज्यसभा उपचुनाव से पहले की भाजपा के तीन उम्मीदवार विजयी घोषित हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद देश के 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटें रिक्त हो गई। इन 12 सीटों पर 3 सितंबर को राज्यसभा उपचुनाव होना है। लेकिन उपचुनाव से पहले ही भाजपा का खाता खुल गया है और भाजपा के तीन उम्मीदवार राज्यसभा के लिये निर्विरोध चुन लिये गये हैं।
उच्च सदन के लिये निर्विरोध चुने गये भाजपा उम्मीदवारों ने बिहार से उपेंद्र कुशवाहा, मनन कुमार मिश्रा और राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हैं।
राज्यसभा के लिये चुने गये तीनों उम्मीदवारों को आयोग की ओर से जीत का प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया गया है।
बिहार से जीत के बाद उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की।
चुनाव आयोग ने इसी महीने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी। राज्यसभा उपचुनाव के लिये मतदान 3 सितंबर को होना है। आयोग की अधिसूचना के मुताबिक संबंधित राज्यों की विधानसभाओं में सुबह नौ बजे से चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम को नतीजे आ जाएंगे।
दरअसल, असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो-दो सीट, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट पर उपचुनाव होना है।