सदन का वीडियो बनाना कांग्रेस सदस्य को पड़ा मंहगा, अब हुई निलंबित

कांग्रेस सदस्य रजनी पाटिल को राज्य सभा की कार्यवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर बजट सत्र की शेष अवधि के निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2023, 6:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस सदस्य रजनी पाटिल को राज्य सभा की कार्यवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर बजट सत्र की शेष अवधि के निलंबित कर दिया गया है और इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुयी चर्चा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुरुवार को जवाब दिये जाने के दौरान कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्ष के अधिकतर सदस्य सदन के बीच में आकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे थे। 

इसी दौरान यह वीडियो बनाया गया और इसको सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। (वार्ता)