गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जीजेएम प्रदर्शनकारियों से अपील-हिंसा नहीं, बातचीत करें

अलग राज्य की मांग को लेकर दार्जीलिंग में हो रहे आंदोलन के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रदर्शनकारियों से हिंसा नहीं करने और किसी भी मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत करने की अपील की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 June 2017, 5:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दार्जीलिंग में हो रहे आंदोलन के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रदर्शनकारियों से हिंसा नहीं करने और किसी भी मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत करने की अपील की। उन्होंने वहां रहने वाले लोगों से कहा कि हिंसा से उन्हें कभी कोई समाधान खोजने में मदद नहीं मिलेगी और उन्हें शांति के साथ रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित पार्टियों और पक्षों को सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत के जरिये अपने मतभेदों और गलतफहमियों को सुलझााना चाहिए। भारत जैसे लोकतंत्र में हिंसा से कभी कोई समाधान खोजने में मदद नहीं मिलेगी। हर मुद्दे को आपसी वार्ता से सुलझाया जा सकता है।

गृहमंत्री ने सीएम ममता बनर्जी से की बात

राजनाथ सिंह ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात की और वहां मौजूद हालात पर चर्चा की। गृहमंत्री ने शनिवार को भी ममता बनर्जी से बात की थी और उनसे हरसंभव कदम उठाने को कहा ताकि इस पर्वतीय पर्यटन केंद्र में शांति बहाल हो सके जहां लोग स्कूलों में बांग्ला को अनिवार्य भाषा के तौर पर लागू करने का विरोध कर रहे हैं।

दार्जीलिंग में तनाव अब भी जारी

गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन में शासन संभाल रहा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) वहां अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन चला रहा है। दार्जीलिंग आज भी तनाव से घिरा रहा जहां हजारों प्रदर्शनकारी जीजेएम के एक कार्यकर्ता के शव को लेकर चौकबाजार में जमा हुए और उन्होंने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर नारेबाजी की। पुलिस के साथ संघर्ष में जीजेएम कार्यकर्ता मारा गया था।

हिंसा के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कल हुई झड़पों के बाद पश्चिम बंगाल के इस पर्वतीय जिले में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

Published : 

No related posts found.