Chennai: राजनाथ सिंह ने किया आईसीजीएस ‘वराह’ का जलावतरण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को यहां चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में औपचारिक रूप से तटरक्षक बल के तटीय गश्ती जहाज ‘वराह’ का जलावतरण किया।
चेन्नई: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को यहां चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट में औपचारिक रूप से तटरक्षक बल के तटीय गश्ती जहाज वराह का जलावतरण किया। जलावतरण समारोह के उपलक्ष्य में एक स्मृति पट्टिका का अनावरण करने के बाद सिंह ने कहा कि यह अत्याधुनिक जहाज भारतीय तटरक्षक बल की ताकत में और इजाफा करेगा। उन्होंने कहा कि इसमें स्वदेशी एचएएल द्वारा विकसित दोहरे इंजन वाले एएलएच हेलीकॉप्टरों के संचालन की क्षमता है।
यह भी पढ़ें: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पाकिस्तान ने बालकोट शिविर को फिर सक्रिय किया
Chennai: Defence Minister Rajnath Singh on board an Indian Coast Guard's offshore patrol vessel ‘Varaha.’ The vessel was commissioned by the Minister, today. #TamilNadu pic.twitter.com/Z0QamDPM7M
यह भी पढ़ें | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- समुद्री मोर्चे पर तैयारियों को पुख्ता किये जाने की जरूरत
— ANI (@ANI) September 25, 2019
सिंह अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को चेन्नई पहुंचे। उन्होंने पोत के जलावतरण समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा यह वास्तव में भारतीय तटरक्षक हमारे समुद्र के प्रहरियों और लार्सन एंड टुब्रो शिपबिल्डिंग लिमिटेड की बढ़ती ताकत का गवाह है। लार्सन एंड टुब्रो हमारे समुद्री बलों के लिये निर्माण एवं संसाधन के रखरखाव का एक मजबूत सहायक स्तंभ है।
Defence Minister Rajnath Singh, in Chennai, Tamil Nadu when asked 'Pakistan has opened Balakot again, are we shutting it down?': Don't worry, our force is fully prepared. https://t.co/hddtfVDK38
— ANI (@ANI) September 25, 2019
उन्होंने कहा कि वराह नाम पुराणों से लिया गया है जो त्याग और समुद्र में बचाव, हमारी धरती मां की रक्षा करने सौहार्द एवं ताकत बनाये रखने के सिद्धांत की याद दिलाता है। सिंह ने भारतीय तटरक्षक एवं एल एंड टी शिपयार्ड को ‘वराह’ को समुद्र में उतारने के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी, तेल रिसाव की घटनाओं की व्यापक चुनौतियों, टकराव और समुद्री आतंकवाद के बढ़ते खतरे ने कई साल से विभिन्न समुद्री देशों एवं भारतीय तट रक्षक की क्षेत्रीय व्यवस्थाओं पर सहयोग की दिशा में आह्वान किया है तथा कूटनीतिक संबंध का निर्माण किया है।
यह भी पढ़ें |
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा रक्षा विनिर्माण में भागीदारी के लिए खुले हैं इंडिया के दरवाजे
यह भी पढ़ें: देश-दुनिया और यूपी की इस समय की दस बड़ी खबरें
सिंह ने कहा कि तटरक्षक बल ने समुद्री खतरों से निपटने के लिये क्षमता निर्माण समेकित प्रशिक्षण और सहयोग के लिय सात समुद्री देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। (भाषा)