Rajasthan: चोरों ने सुने मकान को बनाया निशाना, उड़ाए लाखों रुपए और कीमती आभूषण

राजस्थान के गंगापुर में चोरों ने सुने मकान में की चोरी की। चोरों ने घर से लाखो-करोड़ों के सामान और जेवर चुराए हैं। इस घटना के समय परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 26 September 2019, 4:39 PM IST
google-preferred

गंगापुरः वार्ड नं 20 में सुने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण और पैसों पर हाथ साफ कर लिया है। घटना के समय पूरा परिवार रामदेवरा दर्शन करने गया हुआ था। दरअसल गंगापुर के वार्ड नं 20 में रहने वाले चिरंजी लाल रैगर अपने परिवार के साथ में 22 सितंबर को रामदेवरा गया हुआ था।
यह भी पढ़ें: हाईटेक रामलीला ने बनाई अपनी अलग पहचान

जानकारी के मुताबिक कल देर शाम वापस लौटने पर मकान का ताला टूटा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ मिला। बाद में मालूम पड़ा कि 600 ग्राम वजनी चांदी के पायल, 20 ग्राम के सोने के मादलिये और 53 हजार रुपये की नगदी गायब थें।
यह भी पढ़ें: जेतपुरा बांध के इलेक्ट्रॉनिक गेट खोलने से लोगों में फैली दहशत, आवागमन में हो रही परेशानी

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गंगापुर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Published : 
  • 26 September 2019, 4:39 PM IST