Rajasthan: बैंक से पैसे निकालने गई महिला का लॉकर खोलते ही उड़े होश, रखे रुपयों की जगह मिले दीमक

रास्थान के उदयपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां बैंक लॉकर से पैसे निकालने गई महिला को लॉकर में रुपयों की जगह दीमक मिले। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 February 2023, 1:48 PM IST
google-preferred

उदयपुर: रास्थान के उदयपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। उदयपुर में पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में रखे 2.15 लाख रुपये के नोटों को दीमक खा गए। जब महिला बैंक पहुंची और उसके लॉकर खोल कर देखा तो उसके होश ही उड़ गए। 

महिला ने लॉकर में देखा कि दीमकों ने उनके रखें पैसे पूरी तरह से खराब कर दिए है। लॉकर की मालकिन सुनीता मेहता है। सुनीता ने बैंक प्रशासन की शिकायत अधिकारियों से की। अपनी शिकायत में सुनीता ने कहा कि, बैंक की जिम्मेदारी है कि वो सुनिश्चित करें कि लॉकर के अंदर रखी चीजे सुरक्षिता है या नहीं।

सुनीता का आरोप है कि बैंक की लापरवाही के कारण लॉकर में रखे उनके पैसे खराब हो गये, बैंक ने लॉकरों का कीट नियंत्रण नही रखा था।  

बताया जा रहा हैं कि बैंक में करीब 20 से 25 लॉकरों पर दीमक हो सकते है।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण कुमार यादव के अनुसार नुकसान की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और समस्या के समाधान के लिए ग्राहक को वापस बैंक बुलाया गया है।