Rajasthan: अत्यधिक शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत
राजस्थान के कोटा जिले के एक गांव में कथित तौर पर अत्यधिक शराब पीने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के एक गांव में कथित तौर पर अत्यधिक शराब पीने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी संजय मीणा ने अस्पताल के कर्मचारियों से मिली जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि अत्यधिक शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर शनिवार रात करीब नौ बजे उस व्यक्ति को सुल्तानपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।
यह भी पढ़ें: बाप के हैवानियत की शिकार हुई बच्ची, पीड़िता की गर्भावस्था खत्म करने की याचिका खारिज
यह भी पढ़ें |
Road Accident: राजस्थान के बारां में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल भेजा गया है, जहां रविवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान कोटा के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तोरण गांव के निवासी शिवराज मीणा के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने अभी तक मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार वह शराब का आदी था और उसने शनिवार दोपहर अत्यधिक मात्रा में शराब पी ली थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें |
कोटा : निर्माणाधीन छात्रावास की इमारत में बिजली का झटका लगने से मजदूर की मौत
यह भी पढ़ें: राजस्थान से मादक पदार्थ गैंग का सरगना गिरफ्तार, करोड़ों मूल्य की ड्रग्स बरामद
थाना प्रभारी ने स्थानीय मीडिया की खबरों का खंडन किया, जिसमें बताया गया था कि वह व्यक्ति किसान था और रात में सिंचाई करते समय ठंड के कारण उसकी मौत हो गई।