राजस्थान से मादक पदार्थ गैंग का सरगना गिरफ्तार, करोड़ों मूल्य की ड्रग्स बरामद

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र में ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ ने शनिवार को एक मादक पदार्थ गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर उसके घर से करोड़ों के मादक पदार्थ जब्त किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मादक पदार्थ गिरोह का सरगना गिरफ्तार
मादक पदार्थ गिरोह का सरगना गिरफ्तार


जयपुर: राजस्थान में गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र में ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ ने शनिवार को एक मादक पदार्थ गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर उसके घर से एक क्विंटल 21 किलो 600 ग्राम गांजा, 588 ग्राम अफीम, 900 ग्राम डोडा पोस्त और 1,52260 रुपये नकद बरामद किये।

पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 21 लाख रुपए आंकी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) दिनेश एम एन ने रविवार को बताया कि ‘टास्क फोर्स’ की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ गिरोह के सरगना रतन सिंह धाकड़ को गिरफ्तार कर उसके घर से एक क्विंटल 21 किलो 600 ग्राम गांजा, 588 ग्राम अफीम, 900 ग्राम डोडा पोस्त और 1,52260 रुपये नगद बरामद किये।

उन्होंने बताया कि शनिवार को टीम ने रतन सिंह के मकान पर दबिश दी और मौके से उसे गिरफ्तार किया। उनके अनुसार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

एम एन ने बताया कि रतन सिंह भारी मात्रा में उड़ीसा से मादक पदार्थो की खेप मंगवाकर अलवर, बांदीकुई और गंगापुरसिटी के तस्करों तक उसे पहुंचाया करता है। पुलिस मुख्यालय की टीम की उसपर पहले से नजर थी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पकड़ा गया माल रतन सिंह ने हाल ही में मंगवाया है तथा दबिश से पहले उसने कुछ माल बेच दिया, जिसकी एवज में प्राप्त रकम नकद बरामद की गई।










संबंधित समाचार