राजस्थान: बारां में एक व्यक्ति पर डंडे से हमला, कई पर मामला दर्ज

राजस्थान में बारां नगर परिषद कार्यालय के सामने 40 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ कथित रूप से मारपीट करने को लेकर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 November 2023, 9:42 AM IST
google-preferred

कोटा: राजस्थान में बारां नगर परिषद कार्यालय के सामने 40 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ कथित रूप से मारपीट करने को लेकर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर सामने आये एक वीडियो के अनुसार रविवार को शहर के प्रताप चौक पर करीब सात-आठ लोगों ने कथित रूप से व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते अनिरूद्ध नागर उर्फ जस्सू के साथ मारपीट की।

यह वीडियो 44 सेंकेंड का है, जिसमें नजर आ रहा है कि नागर पिटने के बाद बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है। इस क्लिप से यह भी संकेत मिलता है कि नागर को भी इस हमले का अंदेशा था क्योंकि उसने भी हाथ में डंडा ले रखा है और हमला करने की मुद्रा में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना के बाद नागर के धाकड़ समुदाय के सदस्यों ने सोमवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस के अनुसार ऐसा जान पड़ता है कि इस हमले की वजह नागर और हमलावरों के बीच विवाद है और हमलावर उसके पड़ोसी ही थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Published : 
  • 28 November 2023, 9:42 AM IST

Advertisement
Advertisement