Rajasthan News: आसाराम बापू ने राजस्थान हाईकोर्ट से की आयुर्वेदिक इलाज की मांग,जानिए क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

नाबालिक के साथ रेप के मामले के बंद आसाराम  बापू ने हाईकोर्ट से अपने पुणे के अस्पताल में आयुर्वैदिक इलाज के लिए याचिका दायर की थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आसाराम बापू
आसाराम बापू


राजस्थान: नाबालिक के साथ रेप के मामले के बंद आसाराम बापू ने हाईकोर्ट से अपने पुणे के अस्पताल में आयुर्वैदिक इलाज के लिए याचिका दायर की थी।


डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आसाराम की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विनीत माथुर और दिनेश मेहता ने अस्पताल की डिटेल मांगी है।

यह भी पढ़ें: बलात्कार कांड: यूपी पुलिस ने आसाराम बापू से जुड़े वायरल वीडियो की जांच शुरू की

इसमें  उन्होंने पूछा है कि अस्पताल में क्या इलाज किया जाएगा और इसमें कितने दिन लगेंगे। इस मामले में अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी। इससे पहले आसाराम के वकील से कोर्ट में अस्पताल की डिटेल देने को कहा गया है।


हाईकोर्ट ने सरकारी वकील को निर्देश दिया है कि वह जोधपुर और मुंबई के पुलिस आयुक्तों से आसाराम की पुणे यात्रा और वहां रहने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती के बारे में पूछताछ करें। इस पूरे मामले की डिटेल कोर्ट को दें।

आसाराम को जोधपुर की कोर्ट ने रेप के मामले में दोषी ठहराया था। साल 2018 में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।










संबंधित समाचार