Rajasthan: भरतपुर में शादी से 16 दिन पहले दूल्हे की हत्या, जंगल में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

राजस्थान के भरतपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शादी से महज 16 दिन पहले दूल्हे की हत्या कर दी गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 3 April 2025, 9:55 AM IST
google-preferred

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी से महज 16 दिन पहले दूल्हे की हत्या कर दी गई, जिससे परिवार में खुशियों की जगह मातम पसर गया। मृतक युवक की पहचान मनोज सिंह (26) निवासी गांगरसोली, थाना कुम्हेर के रूप में हुई है। पुलिस को उसका शव कौंडेर गांव के जंगल में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र का है। ग्रामीणों ने जंगल में एक युवक का शव पड़ा देखा, जिसकी नाक से खून बह रहा था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव की पहचान मनोज सिंह के रूप में हुई, जो 31 मार्च से लापता था।

शादी की तैयारियों के बीच हुआ हादसा
मृतक के पिता विनय सिंह ने बताया कि उनका बेटा 31 मार्च को अपने चाचा को सेंत गांव छोड़ने गया था, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खूब तलाश की, रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन मनोज का कोई सुराग नहीं मिला। 3 अप्रैल को कुम्हेर थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई।

पिता ने बताया कि 18 अप्रैल को मनोज की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। रिश्तेदारों को न्यौते दिए जा चुके थे, कपड़े और गहने खरीद लिए गए थे। लेकिन इस दर्दनाक घटना ने परिवार की खुशियां छीन लीं और शादी वाले घर में मातम छा गया।

पुलिस कर रही जांच, हत्या के पीछे कौन?
पुलिस ने शव को कुम्हेर अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Published : 
  • 3 April 2025, 9:55 AM IST

Advertisement
Advertisement