Rajasthan : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र का संदेश प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा का उजियारा
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितम्बर) के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा का उजियारा पहुंचाने के लिए काम करने का आह्वान किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितम्बर) के अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा का उजियारा पहुंचाने के लिए काम करने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान के राज्यपाल बोले- शिक्षा में गुणवत्ता से जुड़ी प्रतिस्पर्द्धा के लिए हो अधिक से अधिक कार्य
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजभवन के बयान के अनुसार, मिश्र ने इस उद्देश्य के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य करने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें |
राज्यपाल कलराज मिश्र ने गोविंद गुरु पुस्तकालय का किया लोकार्पण, जानिये इसकी खास बातें
मिश्र ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता, सतत शिक्षा, जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल सहित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सभी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समन्वित और समग्र प्रयास किए जाने पर बल दिया है।