Rajasthan: राज्यपाल ने बच्ची से दुष्कर्म के मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

राज्यपाल कलराज मिश्र ने दौसा जिले में चार साल की एक बच्ची से कथित दुष्कर्म के मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 November 2023, 4:46 PM IST
google-preferred

जयपुर: राज्यपाल कलराज मिश्र ने दौसा जिले में चार साल की एक बच्ची से कथित दुष्कर्म के मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

राज्यपाल ने शनिवार को इस संबंध में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा से फोन पर बात की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजभवन के बयान के अनुसार राज्यपाल ने इस घटना से जुड़ी खबरों पर संज्ञान लेते हुए गहरा रोष जताया है।

मिश्र ने शनिवार को पुलिस महानिदेशक से इस संबंध में फोन पर बात की। उन्होंने इस दौरान दोषी के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पूरे समाज को शर्मसार करती हैं।

उन्होंने पुलिस महानिदेशक को कानून एवं आम जन की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने और इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्रवाई करने की हिदायत दी।

दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह नेहरा ने शुक्रवार रात को बताया कि आरोपी उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उससे दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Published : 
  • 11 November 2023, 4:46 PM IST

Related News

No related posts found.