राजस्थान: राज्यपाल मिश्र से मिले भावी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
राजस्थान के भावी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार शाम को यहां राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान के भावी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार शाम को यहां राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की।
शर्मा के साथ पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी थीं। नामित उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा व दीया कुमारी भी राज्यपाल से मिले। भाजपा की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान का सर्वांगीण विकास करेंगे: भजनलाल शर्मा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की यहां हुई बैठक में शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रस्ताव रखा जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया।
राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि विधायक दीया कुमारी व प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होंगे। वहीं वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: भजन लाल शर्मा ने जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
राज्य में विधानसभा की 200 में 199 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 115 सीटों पर जीत मिली।