Poisonous Liquor: राजस्थान के भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
देश में जहरीली शराब का कहर जारी है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में सामने आये जहरीली शराब के बड़े मामले के बाद अब राजस्थान में भी इसका ऐसा ही कहर देखने को मिला है, जहां चार लोगों की मौत हो गयी और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
जयपुर: देश में शराब माफियाओं के चलते और आबकारी विभाग समेत पुलिस-प्रशासन की लापरवाही के कारण जहरीली शराब के कहर से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान के भीलवाड़ा में जहरीली और नकली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोगों की हालत बिगड़ गयी है। तबियत खराब होने वाले इन लोगों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहरीली शराब से मौतों का यह मामला भीलवाड़ा के सरन का खेड़ा गांव हैं। बताया जाता है कि बीती गुरूवार की शाम यहां कुछ लोगों ने शराब पी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़नी शुरू हो गयी। इस शराब को पीने वाले चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये।
यह भी पढ़ें |
पंजाब में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत, पूरे राज्य में हड़कंप, एसआईटी जांच के आदेश
आबकारी विभाग के सर्किल इंस्पैक्टर विकास शर्मा का कहना है कि विभाग द्वारा गांव के आसपास मौजूद सरकारी शराब की दुकानों से सैंपल ले लिये गये हैं, जिसकी जांच जारी है। इन सैंपलों की जांच के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मामले की जांच जारी है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश में भी जहरीली शराब का बड़ा मामला सामने आया था, जहां एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी। इससे पहले पंजाब और हरियाणा से भी इस कारण मौतों के मामले सामने आये। अब राजस्थान में भी जहरीली शराब का कहर सामने आया है, जो बेहद चिंताजनक हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime News: दरिंदगी की सारी हदें पार, पहले बलात्कार किया फिर जिंदा जलाया, जानें पूरा मामला