राजस्थान: सीमा पार से ड्रोन के जरिए गिराया नशीला पदार्थ बरामद

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के गंगानगर जिले में ड्रोन के जरिए भारत-पाक सीमा पार से तस्करी कर लाया जा रहा दो किलो से अधिक संदिग्ध नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ड्रोन के जरिए गिराया नशीला पदार्थ बरामद
ड्रोन के जरिए गिराया नशीला पदार्थ बरामद


जयपुर: राजस्थान के गंगानगर जिले में बुधवार देर रात ड्रोन के जरिए भारत-पाक सीमा पार से तस्करी कर लाया जा रहा दो किलो से अधिक संदिग्ध नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की राजस्थान इकाई की ओर से जारी बयान के अनुसार 19-20 जुलाई की रात को रायसिंह नगर (सेक्टर गंगानगर) में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बल के जवानों को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद उन्होंने फायरिंग कर उसे गिरा दिया।

बयान के अनुसार सुबह इलाके की सघन जांच के दौरान इलाके से तीन पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन एवं एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया।

बीएसएफ का कहना है कि ऑपरेशन के तहत तीन पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन लगभग 2.3 किलोग्राम) बरामद की गयी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

सीमा सुरक्षा बल द्वारा बरामद हेरोइन को विस्तृत जांच के लिए संबंधित एजेंसी को सुपुर्द किया जायेगा।










संबंधित समाचार