Rajasthan Driver Bharti: राजस्थान में निकली ड्राइवरों की भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

राजस्थान में ड्राइवर की सरकारी नौकरी तलाश करने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2025, 2:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट (rssb.rajasthan.gov.in) या SSO पोर्टल पर sso.rajasthan.gov.in से भरा जा सकता है। 

पदों की संख्या
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 2756 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

आवेदन तिथि
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तिथि 27 फरवरी 2025 से  28 मार्च 2025 निर्धारित है।

योग्यता 
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य बाई। इसके साथ ही विभाग के अनुसार अभ्यर्थी के पास हल्के या भारी परिवहन वाहन को चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस और और ड्राइवर के रूप में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा
इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन 
अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर लिंक करें, उसके उपरांत सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करने के बाद अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करके पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।