Rajasthan: केमिकल टैंकर बना आग का गोला, पलभर में राख, खैरथल तिजारा में हाहाकार

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के अंतर्गत कोटकासिम थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के खेतों में संचालित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को एक टैंकर में आग लग गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केमिकल से टैंकर में आग लगी
केमिकल से टैंकर में आग लगी


अलवर: राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के अंतर्गत कोटकासिम थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के खेतों में संचालित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को एक टैंकर में आग लग गयी, जिससे टैंकर जलकर राख हो गया। कंपनी के अंदर खड़े टैंकर को खाली कर रहे चालक की सूझबूझ से संयंत्र में आग लगने से बचा लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार टैंकर चालक अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10.00 बजे वह कंपनी के अंदर टैंकर को खाली करवा रहा था, करीब छह से सात व्यक्ति टैंकर को खाली कर रहे थे, तभी अचानक केमिकल में आग लग गयी।

यह भी पढ़ें | राजस्थानः भिवाड़ी में दवा बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से चार की मौत, 10 लोग झुलसे, जानिए पूरा मामला

टैंकर खाली कर रहे लोगों ने अरविंद को सूचना दी कि टैंकर में आग लग गयी है तो अरविंद तुरंत ही टैंकर को लेकर कंपनी से बाहर निकल गया। करीब 300 मीटर तक अरविंद टैंकर को चला कर खेतों में ले गया।

आग जब ट्रक तक पहुंचने लगी तो अरविंद ने कुंडी निकाल कर टैंकर को ट्रक से अलग कर दिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: हेलमेट बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप, जला लाखों का सामान










संबंधित समाचार