RBSE Result: राजस्थान बोर्ड के 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, कुल 56.01 फीसदी छात्र पास

डीएन ब्यूरो

राजस्थान बोर्ड सैकेंडरी एजूकेश (RBSE) द्वारा मंगलवार शाम को 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिय गये हैं। इस बार लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की अपेक्षा ज्यादा अच्छा रहा। पूरी खबर..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


जयपुर: राजस्थान बोर्ड सैकेंडरी एजूकेश (RBSE) द्वारा मंगलवार शाम 4 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे  घोषित कर दिय गये हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड ऑफिस पर नतीजे घोषित किए। बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों के पास होने का प्रतिशत लड़के से अधिक है।

इस साल कुल 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 11.79 लाख छात्र शामिल हुए। इसमें से कुल 56.01 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में 56.32 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं वहीं, लड़कों के पास होने का परसेंटेज 55.65 है। लड़को के पास होने का प्रतिशत लड़कियों से कम है।

स्टूडेंट्स अपने परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए बोर्ड़ की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।

इस साल बोर्ड एग्जाम जून में खत्म हो गये थे। कोरोना महामारी के कारण कुछ पेपर्स सोशल डिस्टेंसिंग के कड़े नियमों के तहत कराए गए। 
 










संबंधित समाचार