राजस्थान: भीलवाड़ा में धूमधाम से मनाई गई Dynamite News की 9वीं वर्षगांठ

राजस्थान और देश का तेजी से बढ़ता इकलौता लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूज़ चैनल डाइनामाइट न्यूज (Dynamite News) की 9वीं वर्षगांठ (9th Anniversary) जनपद जिला मुख्यालय स्थित डाइनामाइट कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई।

Updated : 18 October 2024, 1:41 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: राजस्थान (Rajasthan) और देश का तेजी से बढ़ता इकलौता लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूज़ चैनल डाइनामाइट न्यूज (Dynamite News) की 9वीं वर्षगांठ (9th Anniversary) जनपद जिला मुख्यालय स्थित डाइनामाइट कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही। 

डाइनामाइट न्यूज के स्थापना दिवस पर लोगों का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया।

इस मौके पर भीलवाड़ा प्रभारी संजय लड्डा ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि डाइनामाइट न्यूज़ का 9 वर्ष पूरा हो गया है और आज आज स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। नव वर्ष के कार्यकाल में निष्पक्ष तरीके से खबरों को प्रकाशित करने का जिस तरह काम किया गया एक आम जनता में अपनी गहरी छवि बनाई है। 

ये रहे मोजूद

डाइनामाइट न्यूज (Dynamite News) की 9वीं वर्षगांठ के मौके पर भीलवाड़ा प्रभारी संजय लड्डा, भीलवाड़ा संवाददाता गोविंद पायक और मार्केटिंग हेड पवन गर्ग आदि कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही। 

Published : 
  • 18 October 2024, 1:41 PM IST