Rajasthan: 4 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क से किया सम्मानित, जानिए इन अफसरो के योगदान

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डिस्क से सम्मानित किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 October 2023, 5:18 PM IST
google-preferred

जयपुर: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डिस्क से सम्मानित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में चार आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क व प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित किया।

मिश्रा ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में स्पेशल निदेशक के पद पर तैनात डी सी जैन को डीजीपी डिस्क व प्रशस्ति रोल से नवाजा।

उन्होंने जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में डीआईजी कालूराम रावत और मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा को विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) राजीव शर्मा, महानिदेशक (साइबर सुरक्षा) डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा सहित पुलिस मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Published : 
  • 30 October 2023, 5:18 PM IST

Advertisement
Advertisement