Weather Alert: यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग द्वारा सोमवार को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है। पूरी खबर..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश मौसम विभाग द्वारा सोमवार को राज्य के कुछ जिलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है। ऐसे में संबंधित क्षेत्र के लोगों को जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

लखनऊ स्थित मौसम विभाग द्वारा जिन क्षेत्रों के लिये यह अलर्ट जारी किया गया है, उनमें मुरादाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरय्या, कन्नौज, फरूखाबाद, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, (शहर और देहात), उन्नाव और इनके आसपास के क्षेत्र मौजूद हैं। 

मौसम विभाग द्वारा राज्य के लिये यह चेतावनी सोमवार दोपहर 12 बजे तक के लिये जारी की गयी है। लेकिन मानसून के चलते अंदाज लगाया जा सकता है कि इसके बाद भी कुछ क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश जारी रह सकती है।

कल भी मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार ही यूपी के कुछ जिलों में तेज बारिश देखी गयी। 
 










संबंधित समाचार