Weather Forecast: अगले 24 घंटों में इन इलाकों में बारिश का अनुमान, मिलेगी गर्मी से राहत

दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनिमान के अनुसार अगले कुछ समय तक मौसम ऐसे ही राहत भरा होने वाला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 6 June 2020, 9:52 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कुछ समय से हवा और हल्की बूंदाबांदी के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

वहीं शुक्रवार रात को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बादल फटा है। जिससे कई घरों में भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जिसमें कई लोगों की गाड़ियां तक बह गई हैं। हालांकि इसमें किसी की जान को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश और बादल छाए रहने के कारण 15 जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में लू यानी हीट वेव की स्थिति नहीं बनेगी और लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी।

अगले 24 घंटों के दौरान बिहार और पूर्वोत्तर भारत के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात के पूर्वी भागों, तटीय कर्नाटक, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है।

Published : 
  • 6 June 2020, 9:52 AM IST

Advertisement
Advertisement