आज़मगढ़ में मिठाई फैक्टरी पर छापा, बड़ी मात्रा में नकली खोया और मिठाइयां जब्त

यूपी के आजमगढ़ में दीपावली के मद्देनजर मिठाई फैक्टरी पर छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकली मिठाइयां बरामद हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 October 2024, 1:38 PM IST
google-preferred

आज़मगढ़: यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में गुरुवार देर रात दीपावली के मद्देनजर जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने दो मिठाई की फैक्ट्री (Sweets Factories) में छापेमारी (Raid) के दौरान 50 क्विंटल खोया (Khoya), नकली मिठाइयां, अनाज और अन्य सामग्री बरामद की, जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई। इस दौरान टीम ने 12 लोगों (People) को गिरफ्तार (Arrested) किया। पुलिस (Police) गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में जुटी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार त्योहारों पर नकली व सिंथेटिक मिठाइयों की पूरी खेप जिले में खपाने की तैयारी थी। जाने माने दुकानदारों द्वारा भी यहां से खोवा आदि की खरीद की जाती थी। 

छापेमारी के दौरान प्रशासन की टीम

जानकारी के अनुसार  एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, एसडीएम सदर, सीओ सिटी और एफडीए की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार की देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी के समीप धर्मू नाला के पास दो मिठाई की फैक्टरी पर छापा मारा।

छापेमारी के दौरान पेंट बरामद करती पुलिस

बड़ी मात्रा में जब्त की नकली मिठाई

छापेमारी के दौरान फैक्टरी से 50 क्विंटल नकली खोवा के साथ खराब मिठाइयां और अन्य सामग्री बरामद जब्त की गई। इस दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

जांच करती पुलिस 

जानकारी के अनुसार त्योहारों पर नकली व सिंथेटिक मिठाइयों की पूरी खेप जनपद में खपाने की तैयारी थी। नकली मिठाई में रसगुल्ला, मिल्क केक, सोनपापड़ी, हलुआ के साथ ही छेने के अन्य मिठाइयों के ब्रांड मौजूद थे। इस दौरान अवैध रूप से गुणवत्ताहीन मिठाइयां बनी पाई गई। जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस का बयान

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि इस कार्रवाई में लगभग 50 कुंतल खोया बरामद की गई है। मौके से लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार में लिया गया है। भारी मात्रा में पेंट, सोडियम फार्मेल्डिहाइड बरामद हुआ है, जिसे मिलाकर इनके द्वारा खोया तैयार किया जाता था। 
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 25 October 2024, 1:38 PM IST

Advertisement
Advertisement