राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- मोदी शासन में बिजली, नौकरी, महंगाई का बड़ा संकट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बिजली संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 May 2022, 5:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में जारी बिजली संकट के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने आठ साल के अपने कार्यकाल के दौरान कुशासन को ही बढ़ावा दिया है, जिसके कारण देश का आम आदमी आज तरह-तरह के संकट से जूझ रहा है।  

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में जनता पीड़ित रही है। देश का आम नागरिक न सिर्फ अभूतपूर्व बिजली संकट से जूझ रहा है बल्कि उनके समक्ष बेरोजगारी, किसानों का संकट और महंगाई चुनौती बनकर खड़ी है। मोदी सरकार इन संकटों से निपटने में असहाय साबित हो रही है।

उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पोस्ट में कहा "बिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट। प्रधानमंत्री मोदी के आठ साल के कुशासन की यह एक केस स्टडी है कि एक समय दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक रही हमारी अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद किया।" (यूनिवार्ता) 

Published : 
  • 2 May 2022, 5:02 PM IST