अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल गांधी का आया ये जवाब, अखिलेश यादव बोले- NDA को हरायेगा PDA

डीएन ब्यूरो

गाजियाबाद के कौशांबी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कॉंफ्रेंस को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव और राहुल गांधी
अखिलेश यादव और राहुल गांधी


गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव से पहले गाजियाबाद के कौशांबी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉंफ्रेंस को संबोधित किया। इस मौके पर दोनों नेताओं ने मोदी सरकार पर कई हमले बोले और दावा किया कि इस चुनाव में भाजपा सरकार सत्ता से बाहर होने वाली है। 

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राहुल गांधी ने चुनावी बॉंड को लेकर मोदी सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि चुनावी बॉंड में पारदर्शिता नहीं है। उन्होंने चुनावी चंदे को उगाही की सबसे बड़ी स्कीम बताया और इसके लिये भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।

अमेठी से चुनाव लड़ने के एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो भी फैसला करेगी वे उसके अनुसार कार्य करेंगे। 

राहुल गाँधी ने कहा देश का किसान सिर्फ़ अपनी फ़सल का उचित दाम माँग रहा है लेकिन मोदी सरकार उन पर गोलियाँ चलवाती है।

सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि इस आम चुनाव में NDA को केवल PDA ही हरायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का गाजियाबाद से गाजीपुर तक सफाया हो रहा है। जो 2014 में आये थे वो 2024 में जा रहे हैं। 

अखिलेश यादव ने परिवारवाद को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज रामनवनी के दिन भाजपा वाले ये शपथ लें कि वे अपने परिवार के किसी सदस्य को चुनाव में टिकट नहीं देंगे।  










संबंधित समाचार