रायबरेली ने 40 शहरों में किया टॉप, स्वच्छ वायु सर्वेक्षण का पुरस्कार

देश में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 के आंकड़ों में यूपी का रायबरेली जिला पहले स्थान पर है। 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों में हुए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 के आंकड़ों में यूपी के रायबरेली जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2024, 12:18 PM IST
google-preferred

रायबरेली: देश में स्वच्छ वायु (Clean Air) सर्वेक्षण (Survey) 2024 के आंकड़ों में यूपी (Uttar Pradesh) का रायबरेली (Raebareli) जिला पहले स्थान (First Place) पर है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अगर तीन लाख से कम आबादी वाले जिलों की बात करें तो रायबरेली लिस्ट में टॉप पर है। जिसे 195.5 अंक दिए गए हैं। इस लिस्ट में कुल 40 शहरों को रखा गया है। 

37 लाख 50 हजार रुपये मिला इनाम 

जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका समेत अन्य विभागों ने शहर को बेहतर बनाने के लिए जी जान से मेहनत की है जिसका नतीजा है रैकिंग में प्रथम आना। इस सर्वेक्षण में यूपी के चार शहरों आगरा, फिरोजाबाद, झांसी और रायबरेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 131 शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति का मूल्यांकन कराने के बाद यह परिणाम जारी किया गया है। इस दौरान ऑनलाइन इनाम के तौर पर मिले 37 लाख 50 हजार रुपये की राशि का चेक भी दिखाया। नगर पालिका अध्यक्ष ने इस उपलब्धि पर नगरवासियों को बधाई दी है।

प्रदूषण से निपटने में रायबरेली अव्वल 

यानी देखा जाए तो लिस्ट के अनुसार, प्रदूषण से निपटने में रायबरेली पहले नंबर पर है। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बीते शनिवार को साझा की गई है। यह जानकारी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण रिपोर्ट 2024 के जरिए सामने आई इस रिपोर्ट के अनुसार देश के 133 शहरों में यह सर्वे किया गया था। 

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम, देश के शहरों में कितने बेहतर तरीके से काम कर रहा है। इस सर्वेक्षण की मदद से उसका आंकलन किया जाता है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही देश के शहरों की वायु की गुणवत्ता में होने वाले सुधार का आकलन किया जाता है। हर साल सात सितंबर को यह आंकड़े जारी होते हैं।