रायबरेली: हरचंदपुर में चोरों का तांडव, लाखों के जेवरात और नकदी चोरी

थाना हरचंदपुर क्षेत्र में चोरों का तांडव बढ़ता जा रहा है। चोरी के बढ़ते मामलों ने यहां के लोगों की नींद उड़ा रखी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 March 2025, 3:33 PM IST
google-preferred

रायबरेली: हरचंदपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पूरा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पूरे लाखन सिंह का पुरवा गांव का है। जानकारी के अनुसार चोर छत के रास्ते घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित विश्वजीत सिंह ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। इसी बीच चोरों ने कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए।

50 हजार रुपये नकदी लेकर फरार

सुबह जब किसी तरह दरवाजे खुले तो पता चला कि घर में चोरी हो चुकी है। चोर घर से उनकी मां का मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के, अन्य कीमती जेवरात और 50 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हरचंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 21 March 2025, 3:33 PM IST

Advertisement
Advertisement