Raebareli: हर हर महादेव के जयकारों से गूंज रहे शिवालय, शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

महाशिवरात्रि पर जिले के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारे के साथ देवाधिदेव के सामने हाजिरी लगाई गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 February 2025, 12:21 PM IST
google-preferred

रायबरेली: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जिले के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। यहां शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी शिवालय सुबह से ही हर हर महादेव के जयकारों से गूंज रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  शहर के सुपर मार्केट में स्थित जगमोहनेश्वर शिव मंदिर, लालगंज के बालेश्वर शिव मंदिर, बछरावां क्षेत्र के भंवरेश्वर शिव मंदिर में सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारों में लगे भक्त भगवान् भोले शंकर के दर्शन के लिए प्रसन्नचित्त मुद्रा में अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं।

शहर के जगमोहनेश्वर शिव मंदिर जो लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना है। इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को दूध, बेल पत्र,धतूरा, और गंगाजल अर्पित करता है भगवान भोलेनाथ उसकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।

इसी आस्था और विश्वास के साथ लोग सैकड़ो किलोमीटर दूर से नंगे पांव आकर भगवान शिव के दर्शन करते हैं, वही भक्तों की सुरक्षा के लिए सभी शिवालियों के बाहर पुलिस की भी तैनाती की गई है ताकि भक्तों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो।

Published : 
  • 26 February 2025, 12:21 PM IST

Advertisement
Advertisement