Raebareli Railway Station: रायबरेली रेलवे स्टेशन की गंदगी देख रह जाएंगे दंग, देखिए कैसे हो रही है धांधली

रायबरेली रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिए सफाई कर्मचारी क्यों काम नहीं कर रहे है

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2025, 5:37 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मियों का लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। यहां 12 मार्च से रेलवे स्टेशन पर सफाई नहीं हो रही है, जिससे गंदगी का अंबार लग गया है। रेलवे स्टेशन पर जहां नज़र घुमाओं वहां सिर्फ गंदगी ही नज़र आ रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये मामला रायबरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का है। यहां सफाई कर्मचारियों को पूरा वेतन न मिलने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक आर एन इंडस्ट्रियल कंपनी के ठेकेदार व अन्य लोगों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। 

सफाई कर्मियो ने क्या कहा?

सफाई कर्मियों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम पैदल चलकर दिल्ली पहुंचेंगे और वहां प्रदर्शन करेंगे। सफाई कर्मियों का कहना है उनकी मजदूरी में लगातार 4 सालों से घोटाला किया जा रहा है। जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

रेलवे स्टेशन पर फैली गंदगी की वजह से यात्रियों और बाकी रेलवे कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि सफाई कर्मचारियों की मांगे पूरी की जाती हैं या फिर ये प्रदर्शन जारी रहेगा।