Raebareli News: रायबरेली में अचानक देर रात मचा बवाल, मची चीख-पुकार; जानें पूरा मामला

लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक घर के अंदर बने टेंट हाउस में अचानक आग गई। जिसके बाद आसपास अफरा तफरी मच गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2025, 5:07 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब चारों ओर से धुआं ही धुआं नजर आने लगा। जिसके चलते मोहल्ले में हड़कंप मच गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात सूदन खेड़ा मोहल्ले में एक टेंट हाउस की गोदाम में आग लग गई। बताया जा रहा है कि घर मे संचालित हो रहे ममता टेंट हाउस में आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले धुआं उठता देखा और फिर पता चला कि गोदाम में आग लग गई है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

मामले की जांच पड़ताल जारी

हालांकि, पुलिस आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रही है। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। फायर ब्रिगेड कर्मी आनंद प्रताप सिंह ने बताया की आग लगने की सूचना मिली थी जो की मौके पर टीम पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया और आगे के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही बता दें कि, इस घटना को लेकर अलग अलग घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने अपनी राह दी है। सभी ये जानने की कोशिश में लगे हुए  है कि आग कैसे लगी। फिलहाल आपको बता दें कि, पुलिस की ओर से जांच जारी है।