रायबरेली: भीषण आग के कारण मेडिकल स्टोर व घर का सामान जलकर हुआ खाक, आग का कारण जानकर दंग रह गए लोग

यूपी के रायबरेली में आग लगने से मेडिकल स्टोर के साथ घर का सारा सामान खाक हो गया। वहीं आग से इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2024, 5:07 PM IST
google-preferred

रायबरेली: थाना महराजगंज क्षेत्र के अंतर्गत अशनी चौराहे पर शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग में पूरा मेडिकल स्टोर व घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज के रहने वाले गौरव शुक्ला का असनी चौराहे पर अपना मकान है। उनके मकान पर पूरे जिकरी तिवारीपुर के आकाश अवस्थी ने किराए पर एक कमरा लेकर अपना मेडिकल स्टोर डाल रखा था।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घर मालिक गौरव ने बताया कि आज दिन में अचानक मेडिकल स्टोर से धुंआ व भयानक आग की लपटे उठने लगी। गौरव शुक्ला समय रहते अपनी बीवी बच्चों सहित पीछे के दरवाजे से बाहर निकल गए। आगे के दरवाजे को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले रखा था। उन्होंने तत्काल मेडिकल स्टोर संचालक को फोन किया।

मौके पर पहुंचे मेडिकल संचालक आकाश अवस्थी व उनके परिजनों ने दमकल विभाग व 112 को फोन किया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक मेडिकल स्टोर में रखा दवा, फ्रिज फर्नीचर व अन्य जो भी सामान था सब जलकर खाक हो गया था।

मेडिकल स्टोर के बगल में घर मालिक गौरव शुक्ला का कमरा था जिसमें टीवी, कुर्सी व अन्य सामान जल गया। मेडिकल स्टोर संचालक आकाश अवस्थी ने बताया कि लगभग 10 से 12 लाख का नुकसान हुआ है वहीं घर मालिक गौरव शुक्ला ने बताया कि मैं मेरी पत्नी अन्नया व मेरी दो मांह की बेटी को लेकर घर के पीछे लगे दरवाजे से निकलकर  किसी तरह अपनी जान बचाई। अन्यथा हम लोग भी जल जाते।

Published :