रायबरेली: कार्तिक पूर्णिमा मेले पर डलमऊ में लगा श्रद्धालुओं का तांता

यूपी के रायबरेली के डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा का दो दिवसीय मेला आज गुरुवार से शुरु हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 November 2024, 12:26 PM IST
google-preferred

रायबरेली: डलमऊ (Dalmau) में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) का दो दिवसीय मेला (Fair) शुरु हो गया है। पुरानी परंपरा को बरकरार रखते हुए श्रद्धालु (Devotees) बैलगाड़ी से डलमऊ घाट पहुंच रहे हैं। डलमऊ घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरु हो गया है। जिला प्रशासन ने भी मेले के मद्देनजर व्यवस्था को चाक चौबंद और दुरुस्त कर दिया है। इस बार 80 हजार स्नानर्थियों का स्नान करने का अनुमान है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचाने के लिए 4 बसें लगाई है। 

कार्तिक पूर्णिमा पर डलमऊ में स्नान के लिए जाते श्रद्धालु

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने लगाई 50 बसें

जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर 15 नवंबर को डलमऊ में शाही स्नान होगा। डिपो ने यात्रियों के लिए 50 बसें लगाई हैं। डलमऊ स्थित गंगाघाट से करीब तीन किलोमीटर पहले सराय दिलावरपुर गांव के पास अस्थायी बस स्टेशन बनाया गया है। 

इस बार जिला प्रशासन ने अस्थायी बस स्टैंड से लेकर मौहारीबाग तक करीब तीन किलोमीटर के बीच डिपो की चार बसों को संचालित किए जाने की स्वीकृति दी है। इसके लिए मौहारी बाग में भी अस्थायी बस स्टैंड बनाया गया है। 24 कर्मचारियों को तीन दिनों तक ड्यूटी स्थलों पर रात में भी रुकने के आदेश दिए गए हैं।

प्रशासन ने की पूरी तैयारी

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा की दृष्टि से इस बार ट्रैक्टर से स्नानार्थियों के प्रवेश पर रोक रहेगी। स्नानर्थियों भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को चार ज़ोन और सोलह सेक्टर में बांटा गया है। घाट पर करीब अस्सी हज़ार लोगों के स्नान करने का अनुमान है।  

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 

Published : 
  • 14 November 2024, 12:26 PM IST

Advertisement
Advertisement