रायबरेली: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण, कमियां मिलने पर दिए कार्रवाई के निर्देश

डीएन संवाददाता

यूपी के रायबरेली में उस समय हड़कंप मच गया जब डिप्टी सीएम सीएचसी का औचक निरीक्षक करने पहुंच गए। वहीं सीएचसी में कई सारी खामियां मिलने के बाद डिप्टी सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश निरीक्षण करते हुए
डिप्टी सीएम ब्रजेश निरीक्षण करते हुए


रायबरेली: सूबे के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने अचानक से स्वास्थ्य केंद्र पर छापा मारकर कमियों को पकड़ा और मौके पर उपस्थित स्टाफ को फटकार लगाई। आज सुबह अचानक से जैसे ही डिप्टी सीएम का काफिला बछरावां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। 

,सीएचसी पहुंचे डिप्टी सीएम

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डिप्टी सीएम ने मौके पर मुवायना करके देखा तो सीएचसी में मौजूद 41 स्टाफ कर्मियों में से 11 स्टाफ अनुपस्थित मिले। यही नहीं अस्पताल परिसर में गंदगी व अवैध वाहनों की पार्किंग पर भी ब्रजेश पाठक ने सीएचसी अधीक्षक जे जैसल को खरी खोटी सुनाई और अनुपस्थित रहने वाले स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाही करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि है पहला मौका नहीं है जब डिप्टी सीएम ने अचानक से किसी स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण किया हो।

 इससे पहले भी वह इसी बछरावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण कर चुके हैं और यहां पर कमियों को देखकर सीएचसी अधीक्षक से कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं। लेकिन पिछले दौरे से सबक ना लेकर यहां के स्वास्थ्य केंद्र की हालत जस की तस बनी हुई है।

 










संबंधित समाचार