Hemant Soren: हेमंत सोरेन से टकराना ED अफसरों को पड़ा भारी, SC-ST एक्ट में केस दर्ज

जमीन घोटाले में घिरे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 January 2024, 4:27 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः झारखंड की सियासत गरमा गई है। जमीन घोटाले में घिरे सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। सोरेन ने अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ जमीन घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर की जा रही है। इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

यह भी पढे़ं- हेमंत सोरेन 48 घंटे से लापता, ईडी को दिल्ली आवास से मिला कैश, रांची तक हलचल तेज

'बदनाम और परेशान करने का प्रयास'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवव्रत झा, कपिल राज, अमन पटेल, अनुपम कुमार और अन्य ईडी के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में सोरेन ने कहा कि मुझे व मेरे पूरे समुदाय को बदनाम और परेशान करने का प्रयास किया गया है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि इन अधिकारियों ने 29 जनवरी को दिल्ली आवास पर बिना सूचना दिए छापेमारी की थी।

यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, ED की पूछताछ जारी, कल्पना को CM बनाने की तैयारी 

क्या है मामला?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर है। जमीन घोटाले का मामला सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि फर्जी नाम और पता के आधार पर झारखंड में सेना की जमीन की खरीद-बिक्री हुई। इसके अलावा आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा भी सरकार की परेशानियां बढ़ा रही है।

आदिवासी नेता को परेशान करने का आरोप

ईडी की पूछताछ के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता एक्टिव हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ता बड़े विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। ये लोग आदिवासी नेता को परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं।

Published : 
  • 31 January 2024, 4:27 PM IST

Advertisement
Advertisement